भागलपुर, जनवरी 24 -- शहरी क्षेत्र के बीच स्थित है वार्ड 36 का मुंदीचक गढ़ैया। वार्ड में सड़क और नाला की स्थिति अच्छी नहीं है। मुंदीचक गढ़ैया मैदान मोहल्ले में सड़क, पानी और नाला की समस्या है। मोहल्ले में अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी है। सफाई की स्थिति अच्छी नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुंदीचक गढ़ैया में अक्सर जाम से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। मुख्य सड़क जर्जर है। बुडको द्वारा जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी है। निगम में शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। मुंदीचक गढ़ैया घनी आबादी वाला इलाका है। मोहल्ले में अधिकांश कारोबार से जुड़े लोग रहते हैं। नौकरीपेशा से जुड़े लोग भी किराये पर इस मोहल्ले में रहते हैं। मोहल्ले में थोक सब्जी मंडी है। दुर्गापूजा का बड़ा पंडाल भी इस मोहल्ले में बनता है। स्थानीय लोगों का...