भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भीखनपुर मिश्रा टोला के लोग अतिक्रमण, जलापूर्ति, जर्जर सड़क, कच्चा नाला, चोरी और छिनतई की समस्या से परेशान हैं। इस मोहल्ले में बड़ी संख्या में शिक्षित वर्ग की आबादी रहती है। मोहल्ले के लोग नौकरीपेशा हैं। साथ ही व्यवसाय, प्राइवेट जॉब, मजदूरी और अलग-अलग रोजगार से जुड़े लोग भी हैं। मोहल्ला में ब्राह्मण समेत हर जाति वर्ग की आबादी निवास करती है। जिसमें से बड़ी आबादी टैक्स पेयर है। लेकिन सुविधाओं के मामले में इलाके के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। भीखनपुर मिश्रा टोला में अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है। जिससे एंबुलेंस, दमकल और अन्य चारपहिया वाहनों का प्रवेश गलियों में नहीं हो पाता है। इसके कारण किसी के बीमार पड़ने पर उसके इलाज के लिए एंबुलेंस की बजाय गोद में या कंधे पर लेकर मरीजों को सड़क पर ले...