भागलपुर, दिसम्बर 9 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 महेशपुर मोहल्ले में सुविधाओं की कमी से स्थानीय लोग परेशान हैं। सड़क, नाला और पानी की आपूर्ति इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में लगभग 500 के आसपास घर है। क्षेत्र में पाइपलाइन तो बिछाई गई है, लेकिन अब तक पानी की नियमित और समुचित आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। वहीं नालों की स्थिति भी दयनीय है। सड़कों की हालत भी ठीक नहीं है। कई गलियों में सड़क निर्माण अब तक नहीं हुआ है। जबकि कई स्थानों पर सड़कें जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी हैं, जिससे राहगीरों को काफी कठिनाइयां होती है। महेशपुर मोहल्ले में लोगों को मूलभूत सुविधा भी मयस्सर नहीं है। स्थानीय निवासी अजय मंडल ने बताया कि अब्दुल वजीत लेन, राम मंडल लेन सहित कई गलियों में आज भी सड़क निर्माण नहीं हुआ है।...