भागलपुर, सितम्बर 22 -- शहर के दक्षिणी क्षेत्र के बड़े मोहल्लों में शामिल है वार्ड 49 का मदनूचक मोहल्ला। घनी आबादी वाले इस मोहल्ले में समस्याओं की कमी नहीं है। सड़क, नाला और पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। प्याऊ से पानी ढोकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। नाला की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद मोहल्ले की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। हर घर नल का जल योजना का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। शीतला स्थान-बबरगंज मुख्य सड़क के पश्चिम में मदनूचक (मिरजानहाट) मोहल्ला है। घनी आबादी वाले इस मोहल्ले में अधिकांश लोग कारोबार और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मदनूचक और आसपास के मोहल्ले में करीब चार सौ परिवार रहते हैं। मुख्य सड़क से मोहल्ले में जाने के लिए सड़क है, लेकिन...