भागलपुर, सितम्बर 7 -- 01 नंबर और दो नंबर गुमटी पर रेलवे का अंडरपास प्रस्तावित 02 लाख की आबादी इस रास्ते आने-जाने वाली होगी प्रभावित शहरी क्षेत्र का भीखनपुर बहुत बड़ा मोहल्ला है। भीखनपुर जाने के लिए रेलवे की कई गुमटियां हैं। उसमें से गुमटी नम्बर एक और दो में रेलवे अंडरपास बनाने की योजना बना रहा है। लेकिन अंडरपास की चौड़ाई और ऊंचाई कम होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अंडरपास की चौड़ाई और ऊंचाई अधिक होनी चाहिए। ताकि वाहनों के आवागमन में सुविधा हो। भीखनपुर के अलावा आनंदबाग, लालूचक, मिश्रा टोला, बढ़ई टोला, सगरसपुर, शिवालय गली, 12 नंबर गुमटी, इशाकचक, लोदीपुर, तहबलपुर, बरहपुरा आदि क्षेत्र के लोग गुमटी पारकर शहर में आते जाते हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने भीखनपुर बचाओ संघर्ष समिति का गठन भी किया है। मांग के समर्थन में लो...