भागलपुर, अगस्त 19 -- गंगा में आयी बाढ़ से भागलपुर के विभिन्न इलाकों में तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है। बाढ़ के कारण भागलपुर के कई प्रखंड जलमग्न हो गए हैं। जिसके कारण लगभग एक हजार ग्रामीण इलाके के लोगों को अपना घर बार छोड़कर ऊंची जगहों पर शरण लेनी पड़ रही है। इसको लेकर बिहार सरकार और भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सुविधा के लिए जिले के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ राहत शिविर लगाया गया है। जहां बाढ़ पीड़ितों को जरूरी सुविधा मुहैया कराई गयी है। भागलपुर के सराय स्थित पुराने इवनिंग कॉलेज परिसर के बाढ़ राहत शिविर में फिलहाल शंकरपुर बिंदटोली के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों का ठिकाना बना हुआ है। जहां प्रशासन की ओर से दो समय भोजन के लिए बड़ा सा पंडाल निर्माण कराया गया है। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि सरकार उन्हें ऊंचे स्थान पर जम...