भागलपुर, अगस्त 14 -- नाथनगर के चर्च मैदान में बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित रह रहे हैं। सुविधाओं की कमी के बीच बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा बढ़ा दी है। टेंट नहीं रहने से पॉलीथिन के सहारे लोग दिन गुजार रहे हैं। बहुतों के पास तो वह भी उपलब्ध नहीं है। बारिश होने पर बैठकर लोगों को रात गुजारनी पड़ती है। पानी और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना है कि राहत शिविर में रह रहे लोगों के अनुसार पानी और शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। चर्च मैदान में मोहनपुर दियारा, बैरिया, अजमेरीपुर, रसतपुर, श्रीरामपुर, लालूचक, अमरी, कोदरभित्ता आदि गांवों के बाढ़ प्रभावित लोग रह रहे हैं। इनके घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। राहत शिविर में दो हजार से अधिक लोग रह रहे हैं। इसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या...