भागलपुर, अगस्त 13 -- बाढ़ के कारण विस्थापित हुए रत्तीपुर बैरिया व शंकरपुर पंचायत के लोगों का हाल जानने के लिए हिन्दुस्तान के बोले भागलपुर कार्यक्रम का आयोजन टीएमबीयू परिसर स्थित बाल निकेतन उच्च विद्यालय मैदान में बने बाढ़ राहत शिविर में किया गया। गंगा की कोख में पलकर बड़े हुए ग्रामीणों ने जहां एक ओर हर साल के बाढ़ को लेकर अपनी व्यथा जाहिर की, वहीं गांव के कुछ पुराने लोगों ने बाढ़ की इस विभीषिका को उत्सव कहकर भी संबोधित किया। बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि हमारी कई पुश्तें इस बाढ़ को झेलते हुए इस दुनिया से चले गये। अब भी स्थिति जस की तस है। यहां तक कि बाढ़ की समस्या धीरे-धीरे और भी विकराल होती जा रही है। राहत कैंप में रह रहे लोगों ने बताया कि हमने कई बार सरकार से कहा कि गांव के लोगों को सूखे में बसावट करा दिया जाये। आंदोलन करते-करते हम बूढ़े हो ग...