भागलपुर, अगस्त 9 -- शहर के बीच में स्थित है वार्ड संख्या 24 का बड़ी खंजरपुर मोहल्ला। यह पुराने मोहल्लों में शामिल है। बड़ी खंजरपुर मोहल्ले के आसपास बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान और जेएलएनएमसीएच जैसा बड़ा अस्पताल शामिल है। जहां बड़ी संख्या में छात्र और मरीज आते हैं। बड़ी खंजरपुर के मस्जिद लेन में सड़क और नाला का बुरा हाल है। इस मोहल्ले होकर हथिया नाला गुजरता है। हथिया नाला की सफाई नहीं होने से गंदा पानी घरों में घुस जाता है। सड़क भी टूटी हुई है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर निगम को तत्काल सड़क और नाला की समस्या का समाधान करना चाहिए। जिससे स्थानीय लोगों को इससे मुक्ति मिल सके। वार्ड 24 की करीब आठ हजार आबादी है। इस वार्ड में बड़ी खंजरपुर सुरखीकल, कटहलबाड़ी, छोटी खंजरपुर आदि महत्वपूर्ण मोहल्ला शामिल है। पीरबाबा चौक से तिलकामांझी चौक मुख्य सड...