भागलपुर, अगस्त 25 -- सबौर प्रखंड का फतेहपुर पंचायत शहरी क्षेत्र से सटा हुआ है। जीरोमाइल से आगे एनएच 80 के दक्षिण में इस पंचायत का इलाका पड़ता है। लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव है। पंचायत में सबसे बड़ा संकट पीने के पानी का है। बड़ी आबादी को पीने का पानी नहीं मिल पाता है। नाला के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान हैं। पंचायत के लोगों का कहना है कि प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक शिकायत करने के बावजूद शिकायतों की सुनवाई नहीं हो रही है। शहरी क्षेत्र के नजदीक होने के चलते जिले के महत्वपूर्ण पंचायतों में फतेहपुर शामिल है। पंचायत की आबादी करीब 15 हजार है। पंचायत के अन्तर्गत 16 वार्ड हैं। इसमें मंसरपुर,फतेहपुर चौका और फतेहपुर शामिल है। शहरी क्षेत्र के लोग भी इस पंचायत में रहते हैं। अधिकांश लोग मजदूरी करके परिवार का भरण-प...