भागलपुर, सितम्बर 21 -- काली स्थान लेन पीपरपांती में सालों पहले बनी सड़क का निर्माण नहीं होने से आबादी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। काली स्थान लेन और इससे जुड़ी कई गलियों में करीब दो हजार वोटर और चार हजार की आबादी निवास करती है। नगर निगम क्षेत्र में होने के बावजूद यहां के लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। यहां जलापूर्ति की भी समस्या है। नगर निगम वार्ड नंबर 11 के पूर्व और उत्तर में नसरतखानी, पश्चिम में सीटीएस रोड, दक्षिण में नाथनगर एनएच 80 गुजरता है। भौगोलिक दृष्टिकोण से यह इलाका शहर के मध्य में स्थित है। काली स्थान लेन पीपरपांती नाथनगर एनएच 80 से गढ़कछारी, नसरतखानी, रामदुलारपुर, साहेबगंज के साथ मुख्य शहर को जोड़ती है। यहां की बड़ी समस्या जलापूर्ति और वर्षों से सड़क निर्माण का नहीं होना है। बुडको की पाइपलाइन कई जगह...