भागलपुर, जनवरी 16 -- वार्ड 28 के नीलकंठ पिपली धाम पश्चिम टोला में गंगा किनारे हर साल माघी मेला में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पर्व-त्योहारों में लोग गंगा स्नान करने के लिए इस घाट पर आते हैं। इस मोहल्ले में सड़क और नाला की स्थिति बहुत खराब है। नाला का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरारी वाटर वर्क्स से गंदा पानी आता है। पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है। मोहल्ले में स्कूल नहीं रहने से बच्चों को पढ़ने के लिए दूर जाना पड़ता है। सफाई भी नियमित नहीं होती है। मोहल्ले की सड़क और नाला का निर्माण होना चाहिए। नीलकंठ पिपली धाम पश्चिम टोला गंगा किनारे बसा हुआ है। मोहल्ले में करीब दो सौ परिवार रहते हैं। अधिकांश लोग कृषि और मजदूरी से जुड़े हैं। तिलकामांझी-बरारी सड़क के उत्तर और हनुमान घाट के पूरब में यह मोहल्ला है। मोहल्ले...