भागलपुर, सितम्बर 13 -- शहरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण मोहल्लों में परबत्ती शामिल है। वार्ड 13 के इस मोहल्ले के आसपास बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान हैं। यहां बड़ी संख्या में छात्र किराये पर रहकर पढ़ाई करते हैं। यहां सबसे बड़ी समस्या नाला की है। नाला नहीं होने से गंदा पानी होकर आना-जाना पड़ता है। सड़क अच्छी नहीं है। पर्याप्त बोरिंग नहीं होने से पानी का संकट बना है। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े आश्वासन दिये गये, लेकिन वार्ड में विकास का काम नहीं हुआ है। नाथनगर से भागलपुर और सराय से चम्पानगर जाने वाली प्रमुख सड़क के बीच में वार्ड 13 स्थित है। इस वार्ड में बड़ी आबादी रहती है। वार्ड के अन्तर्गत परबत्ती, कंपनीबाग, प्रोफेसर कॉलोनी, बंडाल टोला आदि आता है। वार्ड में शिक्षण संस्थान अधिक होने के चलते आसपास जिले के हजारों छात्र इस वार्ड में रहकर ...