भागलपुर, सितम्बर 23 -- शहरी क्षेत्र से सटा है शाहजंगी पंचायत का पंखा टोली मोहल्ला। शहर के नजदीक रहने के बावजूद यहां के लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या पानी, सड़क और नाला के पानी निकासी की है। नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। कूड़े का उठाव नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पंखा टोली में बोरिंग है, लेकिन सभी घरों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। कुछ जगहों पर जलापूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद विकास का कोई काम नहीं हो रहा है। शहर से सटे भागलपुर-अमरपुर मुख्य सड़क के पश्चिम में है वार्ड सात का पंखा टोली। सड़क के पूरब इमामपुर पंचायत है। वार्ड सात में घनी आबादी है। अधिकांश लोग कारोबार और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मुस्लिम स्कूल के पास समपार के बाद मु...