भागलपुर, अगस्त 6 -- शहर के बीच में है वार्ड संख्या 34 का फिद्दाबाड़ी। कहने को तो यह शहर का मोहल्ला है। लेकिन सुविधाएं यहां गांव से भी बदतर है। मोहल्ले में ना सड़क है और ना ही नाला की व्यवस्था। सड़क पर गंदा पानी बहता है। सड़क पर जलजमाव के चलते घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोग चंदा करके सड़क को चलने लायक बना रहे हैं। मुख्य बाजार जाने वाली सड़क की हालत भी बदतर है। लोगों का कहना है कि नगर निगम को टैक्स देते हैं लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं मिल रही है। निगम के अधिकारी भी समस्याओं को देखने नहीं आते हैं। शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। भीखनपुर गुमटी नम्बर तीन वार्ड 34 के फिद्दाबाड़ी मोहल्ले में करीब दो सौ परिवार रहते हैं। अधिकांश परिवार कारोबार से जुड़े हुए हैं। कुछ परिवार मजदूरी करने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। शहर के पुरान...