भागलपुर, मार्च 29 -- भागलपुर में अर्बन डेवलपमेंट हाउसिंग डिपार्टमेंट से मान्यता प्राप्त इंजीनियर और आर्किटेक्ट कभी भी बड़ी बिल्डिंग या छोटे मकान के लिए नक्शा बनाकर उसकी स्वीकृति के लिए नगर निगम कार्यालय भेजते हैं, तो उन्हें उसकी रिसीविंग नहीं दी जाती है। इससे इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स को नक्शा पास होने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस कारण कई बार इंजीनियर और आर्किटेक्ट को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। इंजीनियर्स एण्ड आर्किटेक्ट एसोसिएशन का कहना है कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो नक्शा पासिंग करने का काम बंद कर देंगे। भागलपुर के इंजीनियर्स एण्ड आर्किटेक्ट एसोसिएशन से जुड़े आर्किटेक्ट और इंजीनियर के समक्ष कई सारी समस्याएं हैं, जिसको लेकर उन सभी को अपने कार्य के साथ आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कई तरह की परेशानियों का सामना करना प...