भागलपुर, सितम्बर 5 -- सबौर को सन्हौला और झारखंड से जोड़ने वाली राजपुर शिवायडीह मुरहन मुख्य पथ पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। इसके कारण दर्जनों गांव और कई पंचायतों की लाखों की आबादी को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनी इस जर्जर सड़क का निर्माण नहीं होने से इस इलाके के ग्रामीणों को सबौर और भागलपुर आने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़क और आवागमन की सुविधा का होना आवश्यक है। जिससे जरूरी संसाधन और सुविधा का लाभ क्षेत्र में आसानी से पहुंचाया जा सके। जर्जर सड़क के कारण व्यावसायिक गतिविधि और स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर समय रहते शहर पहुंचना मुश्किल होता है। सबौर के तीन पंचायत समेत अन्य प्रखण्डों के दर्जनों पंचायत और गांव की लाखों की आबादी को हर आवश्यक कार...