भागलपुर, दिसम्बर 5 -- नगर निगम क्षेत्र के व्यस्ततम इलाका जब्बारचक चौक के समीप लगे कूड़ादान के कारण आसपास रहने वाले लोगों के साथ इस रास्ते आवागमन करने वाले को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इसके कारण लहेरी टोला, रामसर, उर्दूबाजार, कोतवाली चौक, तातारपुर, जब्बारचक और स्टेशन की ओर से आने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। कई बार नगर निगम प्रशासन से इस समस्या के निराकरण के लिए लोगों ने गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो सका है। भागलपुर की पहचान कहने को तो स्मार्ट सिटी के रूप में है, लेकिन यहां पर स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाओं का काफी अभाव है। जिससे आए दिन लोगों को तरह-तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। एक ओर जहां सड़कों पर जाम की समस्या से समय की बर्बादी होती है। वहीं नियमित कूड़ा उठाव, ना...