भागलपुर, अगस्त 27 -- 05 सौ के करीब परिवार इस मोहल्ले में निवास करते हैं 01 नंबर वार्ड में आता है चंपानगर का बंगाली टोला नगर निगम के वार्ड एक में स्थित है बंगाली टोला बड़ी दीदी लेन। कहने को तो यह मोहल्ला शहरी क्षेत्र का है, लेकिन हालत गांव से भी बदतर है। इस मोहल्ले की बड़ी आबादी को पानी, सड़क और नाला की समस्या है। लोग प्यास बुझाने के लिए दूर से पानी ढोकर लाते हैं। मोहल्ले के कई हिस्से में चार-पांच महीने तक बाढ़ और नाला का पानी जमा रहता है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। मोहल्ले में कई जगहों पर नाला नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। चंपानगर का बंगाली टोला बड़ी दीदी लेन चंपा नदी के किनारे बसा हुआ है। करीब पांच सौ परिवार इस मोहल्ल...