भागलपुर, जून 16 --  जिले के गोराडीह में पहले हवाई अड्डा के लिए जमीन का प्रस्ताव गया था। बाद में सुल्तानगंज में हवाई अड्डा बनाने की बात हो रही है। गोराडीह में हवाई अड्डा नहीं बनने पर लोग उद्योग लगाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मोहनपुर पंचायत में गोशाला की पर्याप्त जमीन है। जमीन विवाद का निपटारा भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। अगर किसी कारणवश हवाई अड्डा नहीं बनता है तो यहां एम्स के साथ उद्योग लगना चाहिए। गोराडीह की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां बड़े उद्योग लगाये जा सकते हैं। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और युवाओं के पलायन पर रोक लगेगी। गोराडीह प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में गोशाला की पर्याप्त जमीन है। जिला प्रशासन की तरफ से जमीन मापी और चिह्नित करने का काम किया जा चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कृषि बहुल क्षेत्र है। ...