भागलपुर, जनवरी 27 -- भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क के बगल में स्थित है वार्ड 41 का गुदड़गंज बुलाकी साह लेन। दक्षिणी शहर के महत्वपूर्ण मोहल्लों में यह शामिल है। मोहल्ले की सड़क जर्जर हो चुकी है। नाला की स्थिति खराब है। यहां पानी का संकट बना हुआ है। मोहल्ले के पास का बोरिंग वर्षों से खराब है। बुडको द्वारा पाइप बिछाया गया, लेकिन जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के साथ जलापूर्ति की व्यवस्था नगर निगम को तत्काल करनी चाहिए। भागलपुर-हंसडीहा सड़क के पश्चिम और गौराचौकी रोड के पूरब में गुदड़गंज बुलाकी साह लेन है। मोहल्ले की सड़क दोनों मुख्य सड़क को जोड़ती है। यह व्यस्त सड़कों में शामिल है। सड़क टूट चुकी है। गड्ढों के चलते वाहनों के आने-जाने में परेशानी होती है। आबादी करीब चार हजार है। मोहल्ले में अधिकांश लोग कारोब...