भागलपुर, मई 27 -- बॉल बैडमिंटन खेल का भागलपुर जिले में पिछले कई वर्षों से जारी है, जिसमें भागलपुर के अलावा नवगछिया के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए बड़ी उपलब्धियां अर्जित की हैं। भागलपुर विश्वविद्यालय की टीम पहली बार अखिल भारतीय अंतर विवि प्रतियोगिता में अंतिम आठ में जगह बनाने वाली बिहार की पहली टीम बनी। जिसमें भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा। भागलपुर के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और पर्याप्त अवसर मिले, इसके लिए खेल के मैदान की जरूरत के साथ राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक की व्यवस्था होनी चाहिए। नवगछिया में स्टेडियम के अभाव में बड़े टूनामेंट का आयोजन नहीं हो पाता है, जबकि आर्थिक सहयोग एवं नौकरी की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण खिलाड़ियों को उनका भविष्य अधर में लटका होना महसूस हो...