भागलपुर, सितम्बर 15 -- शहर के बीच स्थित है वार्ड 22 का कोयलाघाट मोहल्ला। घनी आबादी वाले इस मोहल्ले में अधिकांश पशुपालक रहते हैं। यहां भी समस्याओं की कमी नहीं है। 20 साल पहले बनी सड़क की मरम्मत नहीं होने से आवागमन में लोगों को परेशानी होती है। सबसे बड़ी समस्या जलापूर्ति की है। लोगों को दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है। प्याऊ खराब होने पर परेशानी और बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। नगर निगम को जलापूर्ति और सड़क की व्यवस्था करनी चाहिए। गंगा किनारे बसा कोयला घाट शहर के महत्वपूर्ण मोहल्लों में शामिल है। करीब 300 परिवार मोहल्ले में रहते हैं। पशुपालन और खेती कर लोग परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मोहल्ले के अगल-बगल प्रशासनिक और न्यायिक पदाधिकारियों का आवास है। कुछ दूरी पर न...