भागलपुर, जनवरी 23 -- किसान क्रेडिट कार्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इसके तहत किसानों को बीज, उर्वरक, कीटनाशक और अन्य कृषि जरूरतों के लिए समय पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। ब्याज दर भी समय पर भुगतान करने पर कम लगता है। लेकिन इस योजना की स्थिति जिले में अच्छी नहीं है। बैंकों की उदासीनता और योजना की शर्तों के चलते अधिकांश किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के मामले में भागलपुर जिले की स्थिति अच्छी नहीं है। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने और नवीनीकरण में जिला काफी पीछे है। लक्ष्य का 13 प्रतिशत भी उपलब्धि जिले के नाम नहीं है। योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी है। किसानों का कहना है कि यह योजना खेती के लिए बहुत सहायक है। बैंकों को ऋण के एवज में ब्याज भी कम देना पड़ता है। लेकिन समय से योजन...