भागलपुर, दिसम्बर 25 -- वार्ड नंबर 19 स्थित काजवलीचक में साफ-सफाई समेत कई तरह की समस्याओं से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां सड़क और नाला का निर्माण पूर्व में कराया गया है, लेकिन नाला की नियमित सफाई नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में जलापूर्ति की भी समस्या है। इसके समाधान के लिए नगर निगम प्रशासन सभी घरों में जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करे। काजवलीचक के पूरब दिशा में एमपी द्विवेदी रोड, पश्चिम दिशा में रामसर, उत्तर दिशा में यतीमखाना, महिला कॉलेज और दक्षिण दिशा में लहेरी टोला है। इसके बीच में स्थित है काजवलीचक। इस इलाके में करीब चार सौ घरों में बड़ी आबादी निवास करती है। शहर के मध्य में स्थित काजवलीचक बाजार और स्टेशन के समीप है। जिसको देखते हुए यह इलाका शहर में मह...