भागलपुर, जुलाई 30 -- कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। शहर की मुख्य सड़क समेत कई महत्वपूर्ण सड़कें जर्जर हालत में है। वार्ड नंबर 16 में सबसे बड़ी समस्या पानी की आपूर्ति की है। लोगों को घरेलू कार्यों के लिए पानी दूर से ढोकर लाना पड़ता है। वार्ड के शिवकुमारी पहाड़ पर पानी की आपूर्ति के लिए चार टंकी लगाई गई है, लेकिन इस टंकी का लाभ वार्ड के लोगों को नहीं मिल पाता है। पानी की समस्या के कारण बड़ी आबादी को पानी खरीदकर या दूर के बोरिंग या प्याऊ से ढोकर लाना पड़ता है। पीएचईडी द्वारा जो पाइपलाइन बिछाई गई है, उससे पानी इलाके के घरों तक नहीं पहुंच पाता है। लोगों का कहना है कि वर्षों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। जबतक वार्ड नंबर 16 में बोरिंग और जलमीनार की व्यवस्था कर पाइप से घरों तक पानी नहीं पह...