भागलपुर, अगस्त 4 -- शहरी क्षेत्र के दक्षिण में कटघर (गंगटी) मोहल्ला है। मोहल्ले की सीमा जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र से जुड़ती है। बड़ी और घनी आबादी वाले मोहल्ले में सबसे बड़ी समस्या नाला के पानी निकासी और सड़क की है। नाला का पानी सड़क पर बह रहा है। बारिश होने के बाद घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। स्कूल जाने के क्रम में बच्चे गिरकर घायल हो जाते हैं। इस मोहल्ले से आगे जाने के लिए सड़क नहीं है। कच्ची सड़क और कीचड़ के चलते लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई साल से नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की जा रही है। निगमकर्मी देखने आते हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। नाला के पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। कटघर (गंगटी) के ठाकुर प्रसाद लेन की स्थिति बहुत खराब है। ...