भागलपुर, दिसम्बर 11 -- कहलगांव प्रखंड अंतर्गत मथुरापुर पंचायत में सड़क जाम एवं अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मथुरापुर मुख्य बाजार और एनएच 80 से पंचायत को जोड़ने वाली किशनदासपुर सड़क में अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। अगर शिवनारायणपुर स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण कराया जाय तो विभिन्न पंचायतों की हजारों की आबादी को बड़ी राहत मिलेगी। मथुरापुर में एयरटेल टावर चौक के समीप कच्ची सड़क जर्जर अवस्था में पड़ी है। यहां प्रशासन द्वारा सड़क और नाला का निर्माण कराया जाय। जबकि गांव में कई जगहों पर जल नल की पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़क को जर्जर अवस्था में छोड़ दिया गया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं। जहां जलजमाव के कारण कीचड़ फैल जाता है। सफाई...