बोकारो, दिसम्बर 27 -- चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 16, 9 और 8 के सीमांकन पर मुस्लिम मोहल्ला, हाजी नगर, अंसारी मोहल्ला एवं आजाद नगर क्षेत्र स्थित है। चास से चीराचास की ओर जाती सड़क पर स्थित तीन वार्ड के सीमांकन क्षेत्र के लोग विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे है। यहां की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां इस सड़क पर हर दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। यह सड़क भी कई स्थानों पर जर्जर हो चुकी है, जो महज दो वर्ष पूर्व ही बनी थी। इन मोहल्लों में हर जगह कचरे का अंबार लगा है। जिससे राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत होती है। निगम के सफाई कर्मी साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर ड्यूटी पूरी कर निकल जाते है। नालियां जाम है, कई स्थानों पर नालियां टूट गई है। बिजली के तार झूल रहे है। अभी तक इस क्षेत्र...