बोकारो, अक्टूबर 11 -- बोकारो के चास अनुमंडल सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में करीब 711 से अधिक कर्मचारी राइडर कंपनी के बैनर तले कंट्रैक्ट में कार्यरत है। ये कर्मचारी लैब टेक्निशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, एएनएम, ड्राइवर सहित अन्य पदों पर अपनी भूमिका निभा रहे है। इसके बाद भी इन कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं मिल पाती है। इन कर्मियों का पीएफ भुगतान हो रहा है या नहीं इसकी भी पूरी जानकारी इनकों नहीं मिलती है। कंपनी पीएफ भुगतान का दावा करती है, लेकिन पीएफ अकाउंट की जांच करने पर वहां कुछ नहीं दिखता है। इएसआई पर भी संशय बना हुआ है। पूजा आदि के समय पर किसी प्रकार का बोनस आदि प्रात्साहन नहीं मिलता है। जबकि उनके द्वारा अपने हक में किसी प्रकार का डिमांड किया जाता है, तो दूसरे स्थान पर स्थानांतरण कर दिया जाता है। सैलरी भी कट कर मिलती है। इला...