बोकारो, अप्रैल 11 -- मानगो पंचायत, यहां की आबादी लगभग 7000 से अधिक हैं। मानगो में सैंकड़ों एकड़ जमीन 'जीएम लैंड होने के बाद भी यहां उद्योग ने लगे। बियाडा का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सैंड़कों युवा रोजी-रोजगार के लिए पलयान लगातार पलायन करने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर, जीएम लैंड कब्जा कर मोटी रकम में जमीन माफिया द्वारा बेचा जा रहा है। युवा खेल मैदान को तरस रहें हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से बोले बोकारो के दौरान यहां के लोगों ने अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय का लेबल मिला पर शिक्षक नहीं। नालियां के अभाव में आपसी विवाद बढ़ता जा रहा है। 8 बेड का अस्पताल बनाने की योजना भी धरी की धरी रह गई। डीवीसी का डस्ट ढ़ोने वाले हाइवा द्वारा हर दिन पूरे क्षेत्र को गंदगी फैला रहा है। पेजयल व स्ट्रीट लाइट की कमी भी झेल र...