बोकारो, मार्च 6 -- बोकारो के चास बाजार स्थित धर्मशाला चौक चास के लोगों के लिए प्रमुख केंद्र है। बोकारो बसने से पूर्व इसी चौक से शहरवासी बस सहित अन्य वाहनों पर सवार होकर अपने गणतव्य तक पहुंचते थे। धीरे-धीरे यह इलाका एक बड़े बाजार के रूप में तब्दील हो गया। लेकिन समस्याएं बढ़ती चली गई। जिलेभर से लोग खरीदारी के लिए चास पहुंचते हैं। यहां पर न तो पार्किंग की कोई व्यवस्था है और न ही सड़कें चौड़ी हो पाई है। ऐसे में दिनभर हर दो घंटे में यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। चास धर्मशाला मोड़ के पास सड़क पर ऑटो व अन्य वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण वाहन रेंगकर आगे बढ़ते है। चास के धर्मशाला चौक पर हर दिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। इस इलाके में करीब 1 हजार से अधिक मकान और दुकान अवस्थित है। लेकिन यहां पानी की समस्या दशकों से कम नहीं हुई है। पानी के ...