बोकारो, मई 29 -- बोकारो में अब बीएसएल के अलावा इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर की स्थापना होने से स्थिति बदलेगी। तीन दशक पूर्व जहां बोकारो स्टील प्लांट में 50 हजार मेनपावर थी। वहीं अब मॉडर्नाइजेशन के युग में मैनपावर की संख्या घटकर 15 हजार हो गई है। लेकिन, 50 हजार कामगार के लिए बने बीएसएल की आधारभूत संरचना और खाली पड़े स्थानों के विकास को लेकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया को विचार करना चाहिए। ताकि बोकारो में लोगों को रोजगार के साथ साथ समस्त संसाधन मिल सके। फिलहाल आनेवाले समय में बोकारो स्टील प्लांट का विस्तार और विकास होना है। ऐसे में बीएसएल की खाली जमीन और प्लांट से जुड़े संसाधनों पर फोकस करते हुए काम करने की बात स्थानीय लोगों सेक्टर 9 में संवाद के दौरान कही। कहा कि सरकार और सेल प्रबंधन यहां उद्योग को बढ़ावा दे तो बोकारो के खालीपन को दूर किया जा सकता है। ...