बोकारो, मार्च 1 -- भोजपुर कॉलोनी, इस कॉलोनी में लगभग 30 हजार से अधिक लोग रहते हैं। आज भी यहा रहने वाले लोग नियिमित जलापूर्ति, नियमित बिजली आपूर्ति और जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग करते आ रहे है, लेकिन नगर निगम और जनप्रतिनिधियों की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा मांगें पूरी नहीं हुई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित बोले बोकारो संवाद के दौरान कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में प्रशासन की ओर अभियान चलाया जाता है वोट करें, हम घरों से निकल कर वोटिंग करते आ रहे हैं, प्रत्याशी वोट मांगने आते है वो भी पूरा करते है। हमारी मांगों पर न प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि ध्यान देते है। वोट मांग वादा कर सुविधाएं देना भूल जाते हैं। चास भोजपुर कॉलोनी के लोगों ने बोले बोकारो में बताया कि नगर निगम का चुनाव नहीं होना सबसे बड़ी परेश...