बोकारो, फरवरी 18 -- हम बुजुर्गों के लिए सबसे अधिक परेशानी लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) के लिए बैंक जाना है। दिन पर दिन हमारी उम्र बढ़ती जा रही है। बैंक जाने के लिए कइयों से मदद मांगनी पड़ती है। जैसे-तैसे बैंक पहुंचते है। अगर बैंक जाने की बाध्यता खत्म होती है तो हमारे लिए बहुत ही राहत होगी। उक्त बातें आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से बोले बोकारो के संवाद के दौरान बोकारो शहर में रिटायर्ड कर्मियों ने कहा। उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सा सुविधा की कमी खल रही है। रेलवे में बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन के नाम पर मिलने वाला लाभ भी बंद कर दिया गया। बोकारो में सिटी बस सर्विस की सुविधा आज तक बहाल नहीं हुई। बोकारो के बुजुर्गों का कहना है कि बढ़ती उम्र के कारण शरीर की गतिविधियां कम होने लगती है। कई तरह की बीमारियां शरीर में घर करने लगती है। ऐसे म...