बोकारो, जून 12 -- चंदनकियारी की खेड़ाबेड़ा पंचायत के लोगों बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। सिंचाई के संसाधन के अभाव में बहु फसलीय क्षेत्र आज सिर्फ एक फलस ही पैदावार की क्षमता में आ कर सिमट गया है। पारबहाल का बड़ा बांध का जीर्णोद्धार नहीं होने से तालाब की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। घोड़ागाडा गांव सहित अन्य गांव के कई तालाब गर्मियों में सूख जाते हैं। पेयजल आपूर्ति की सुविधा के अभाव में गांव के लोग आज भी तालाब, कुआं और चापानल के पानी पर निर्भर है। कई चापानल खराब हैं। क्षेत्र की समस्या में सर्वे सेटेलमेंट का मामला है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खेड़ाबेड़ा पंचायत के लोगों ने हिन्दुस्तान बोले बोकारो संवाद कार्यक्रम कहा कि क्षेत्र में एक भी स्वस्थ्य केंद्र नहीं है। ग्रामीणों को झा...