बोकारो, अप्रैल 12 -- जब चास नगर निगम में अंसारी मोहल्ला को शामिल किया गया था तो लोगों को लगा अब हमारा भी विकास होगा। लेकिन, पानी और बिजली के लिए आज भी लगभग 7000 से अधिक लोग तरस रहे हैं। इस क्षेत्र में लगभग 4500 वोटर हैं। लोगों ने बताया कि पेयजल के लिए यहां के लोग आज भी भागे फिर रहें हैं। पानी पाइप लाइन बिछने के बाद भी एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ। चापानल खराब है। पूरा क्षेत्र दो डीप बोरिंग पर निर्भर है। नालियों की साफ-सफाई ठीक से नहीं होने के कारण मलवा जाम है, नालियां जाम की स्थिति में है। कई जगह नालियों नहीं है। कहीं नाली जर्जर है। कुछ जगह सड़कें आज भी कच्ची है। बिजली व्यवस्था का भी बुरा हाल है। खुले व नंगे तार लोगों को भयभीत करता है। स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है। चास अंसारी मोहल्ला वासियों ने हिंदुस्तान अखबार के बोले बोकारो संवाद में अपनी ब...