बोकारो, फरवरी 25 -- छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य बनाने वाले हम सहायक शिक्षकों को अब अपनी भविष्य को लेकर परेशान रहते हैं। झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ सुरक्षित भविष्य की नींव की चाह में आंदोलन करते आ रहे है। बोकारो जिला में करीब 3 हजार से अधिक सहायक शिक्षक हैं। जिन्हें समान कार्य का समान वेतनमान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा। उन्होंने बताया कि 2021 में नियमावली बनने के बाद हर वर्ष 4 प्रतिशत वेतन वृद्धि का भरोसा दिया गया था। दो वर्ष मिला भी। लेकिन, बाद में खेल हो गया। हर मुल वेतन का मात्र चार फिसदी ही दिया जाने लगा। वहीं, नगर निगम में चुनाव नहीं होने व नोटिफाईड़ एरिया के पारा शिक्षक 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के लाभ से आज भी वंचित है। दूसरी ओर अनुकंपा की नीति लागू नहीं होने से कई पीड़ित परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। पारा शिक्षकों को ग्रुप बीमा...