बोकारो, फरवरी 23 -- बोकारो स्टील सिटी सेंटर सेक्टर 4 सिटी सेंटर में पांच सौ से अधिक फुटपाथी दुकानदार हैं। यहां के दुकानदारों को बुलडोजर से डर लगता है। फुटपाथी दुकानदारों को अतिक्रमणकारी कहा जाता है। दुकानदार स्थाई दुकान के लिए जमीन का आवंटन चाहते है, लेकिन बीएसएल प्रबंधन की ओर से जमीन का आवंटन नहीं किया जा रहा है। सरकार जब भी अतिक्रमण अभियान चलाती है,यहां के दुकानदारों को हटा देती है। हलांकि कुछ दिन बाद दुकानदार यहीं लगा भी देते है। यहां के दुकानदारों को बैंक से लोन भी नहीं मिलता। सरकार अगर दुकानदारों को दुकान के लिए जमीन आवंटन कर दें तो दुकानदारी और आसान हो जाएगी। स्थाई जगह मिलेगा तो कारोबार करना और आसान हो जाएगा। बोकारो इस्पात नगर के सिटी सेंटर सेक्टर चार के फुटपाथी दुकानदार अपना दुखड़ा सुनाए तो किसे? कौन है जो उनकी समस्याओं का समाधान कर...