बोकारो, जून 7 -- चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 अंतर्गत जामगोड़िया एवं मांझीडीह का क्षेत्र शामिल है। यहां के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। पानी की कमी इस क्षेत्र की मुख्य समस्या में सुमार है। लगभग चार वर्ष पूर्व पानी के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था, लेकिन अबतक यहां के लोगों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हुआ है। 11 हजार वोल्ट का बिजली तार जर्जर अवस्था में है। बदलने के लिए विभाग सक्रियता नहीं दिखाता है। नगर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था से लोग नाखुश हैं। क्षेत्र में डस्टबिन तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। पीएम आवास सहित अन्य आवास योजना फंड के अभाव में पूरी नहीं हो पा रही है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां बहुत कम स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। क्षेत्र में नाली का भी घोर अभाव है। किसी प्रकार के आयोजन के लिए एक सामुदायिक भवन भी नह...