बोकारो, मई 15 -- चास प्रखंड मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित गोपालपुर पंचायत पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र का हिस्सा है। जहां की आबाद 7000 है। यह पंचायत दोनो ओर से नदी व जोरिया से घिरी है। लेकिन, इस गांव के खेत में पानी का अभाव होने कारण सिर्फ धान की ही फसल हो पाती है। बाकि मौसम में अन्य फसलें नहीं होती हैं। बंदरों के भय से भी लोग दलहन आदि लगाने से डरते हैं। भ्रष्टाचार के कारण दो वर्ष पूर्व बनी सड़क टूटने लगी है। सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात का आवागमन में दिक्कत होती है। दो मध्य विद्यालय हैं, लेकिन पर्याप्त मात्रा में शिक्षक नहीं होने से बच्चों को समुचित शिक्षा का लाभ नहीं मिला रहा है। गांव में अधिकांश जमीन दादा, परदादा के नाम पर हैं। उत्तराधिकारियों का नाम आज तब नहीं चढ़ पाया है। ऑनलाइन के बाद जमीन को लेकर परेशानी बढ़ गई है...