बोकारो, मार्च 11 -- बोकारो की घनी आबादीवाला इलाका बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में तकरीबन 1050 प्लॉट विभिन्न लोगों के नाम रजिस्टर्ड किया गया है। लेकिन, इस आबादी के लिए आज तक मनोरंजन के लिए पार्क का निर्माण नहीं हो सका है। यहां न तो वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डेवलप है और न ही सिवरेज ही बन सका है। यहां खाली प्लॉट पर भू-माफियाओं की ओर से गलत कागजात बनाकर कब्जा का प्रयास किए जाने से भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बारी को-ऑपरेटिव में इंट्री के लिए एक अन्य ब्रिज बनाने की मांग वर्षों से यहां के लोग करते आए है। साथ ही यहां लोगों को एक अदद हेल्थ सेंटर की कमी खलती है, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका। बारी सहकारी गृह निर्माण समिति की स्थापना 1978 में सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मियों के साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्य करनेव...