बोकारो, मार्च 7 -- चास नगर निगम क्षेत्र का गुजरात कॉलानी, सबसे अधिक घनी आबादीवाले इलाकों में से एक है यहां की आबादी करीब 12 हजार से अधिक हैं। इस क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई ठीक से नहीं होने से यहां के लोग परेशान है। नालियां मलबों से भरी पड़ी है। नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। स्ट्रीट लाइट खराब है। बिजली के झूलते खुले तार खतरे का एहसास कराती है। सरकारी जमीन के अभाव में बच्चों के लिए खेल का मैदान नहीं है। जमीन के अभाव में अटल क्लीनिक का भी निर्माण नहीं हो सका। नदी के उस पार अमृत पार्क फेज -5 में शादी विवाह के नाम पर बजने वाला डीजे लोगों की नींद हराम कर रहा है। पेयजल नियमित समय पर नहीं आता है। पाइप टूटने पर मरम्मती का काम नहीं होता है। गुजरात कॉलोनी व इस्पात नगर के लोग नालियों की साफ-सफाई ठीक से नहीं होने के कारण परेशानी झेल रहे है। लोगों...