प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में बोले बेल्हा अभियान के तहत लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं की समस्या को दर्शाती खबर प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने इसे संज्ञान में लिया है। एसडीएम के निर्देश पर अधिवक्ताओं और वादकारियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए नगर पंचायत की ओर से तहसील परिसर में वॉटर कूलर की स्थापना करा दी गई। अधिवक्ताओं के बैठने के लिए प्रशासन की ओर से अधिवक्ता शेड का निर्माण शुरू करा दिया गया है। एसडीएम ने परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए नगर पंचायत ईओ को पत्र लिखा है। इस गर्मी में भी लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं और वादकारियों के लिए परिसर में पेयजल की उपलब्धता नहीं थी। इसके अलावा परिसर की साफ-सफाई और अधिवक्ता शेड की कमी जैसी तहसील की अन्य समस्या...