प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- बिहार विकासखंड की खटवारा ग्राम पंचायत का नया पुरवा अब भी बिजली के लिए तरस रहा है। नया पुरवा में लोग 500 मीटर दूर दूसरे गांव से बांस-बल्ली के सहारे केबल खींचकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं। अन्य पुरवों में भी समस्याओं की भरमार है। गांव में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। गंदगी का अंबार है। खराब हैंडपंप की मरम्मत नहीं हो रही है। कई बार इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों के साथ ही विधायक से की गई लेकिन आज तक स्थिति जस की तस है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विधायक और अन्य लोगों से गुहार लगाने के बाद भी हालात नहीं बदल सके। ... डेरवा बाजार के करीब स्थित खटवारा ग्राम पंचायत की आबादी करीब छह हजार है। 14 पुरवों वाली ग्राम पंचायत में नया पुरवा में लोग 500 मीटर दूर दूसरे गांव से क...