प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- रेलवे लाइन किनारे बसा कालाकांकर विकासखंड के बड़गौं ग्राम पंचायत का राजस्व गांव बहरामई आज तक आवागमन की समस्याओं से जूझ रहा है। इमरजेंसी में लोगों को हॉस्पिटल जाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। गांव से 200 मीटर दूरी पर लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग है। गांव के बगल से गुजरी रेलवे लाइन के कारण लोगों को 200 मीटर दूर हाईवे पर पहुंचने के लिए चार किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि यदि अंडरपास बन जाए तो चार किमी. चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा गांव के लोग आज तक स्कूल, शौचालय की सुविधा से भी वंचित हैं। सबसे अधिक दिक्कत बारिश में होती है। गांव के लोगों से आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से समस्याएं पूछीं तो उन्होंने बताया कि कई बार जिम्मेदारों से गुहार लगाने के बाद भी आज तक समस्या का समाधान ...