प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 20 -- शहर के बीच से गुजरे प्रयागराज-अयोध्या हाईवे को फोरलेन में तब्दील करने का काम चल रहा है। इसके लिए हाईवे के दोनों ओर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले का निर्माण कराने वालों ने जगह जगह नाले का पानी रोक दिया है। इससे दुकानों और मकानों के सामने नाले का गंदा पानी बजबजा रहा है। बदबू उठने के साथ गंदा पानी नालियों से होकर लोगों के घरों में जा रहा है। यही नहीं कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों की लापरवाही से हाईवे किनारे की दुकानों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। दरअसल जिम्मेदार नाला निर्माण कराने के लिए खोदाई करने के बाद दुकानों के सामने मिट्टी का ढेर लगाकर गायब हो जाते हैं। इसके बाद दुकानदार स्वयं फावड़ा लेकर मिट्टी समतल करते हैं लेकिन ग्राहकों के दुकान तक पहुंचने के लिए फिर भी नाला पार करना किसी मुसीबत से कम नहीं...