प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- शहर के मीराभवन सेनानी नगर के लोग हर पल मौत के साए में जी रहे हैं। लोगों के घरों के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन लाइन का तार बेहद करीब मौत बनकर डरा रहा है। कई लोगों की हादसे में जान जा चुकी है। लगातार लोग झुलसकर घायल हो रहे हैं। बिजली विभाग है कि लोगों के घर के ऊपर से तार हटाने में शिथिलता बरत रहा है। मोहल्ले के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि वे दिन रात डर के साए में जी रहे हैं। कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि उनके सिर से यह संकट कब हटेगा। भुपियामऊ 132 केवीए से शहर के दहिलामऊ उपकेंद्र को आने वाली 33 हजार केवीए की विद्युत लाइन सेनानी नगर, मीराभवन, सिविल लाइन मोहल्ले के सैकड़ों घरों के लिए मुसीबत बनी है। लोग एक दशक से विद्युत लाइन शिफ्ट किए जाने के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब तक उनकी समस्या...