प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- सीमा विस्तार के बाद नगरपालिका की सीमा में शामिल किए गए रंजीतपुर चिलबिला वार्ड का हनुमतनगर तेजी से विकसित हो रही ऐसी बस्ती है, जहां एक से बढ़कर एक आलीशान मकान और वीआईपी लोगों का निवास है। इसी मोहल्ले में जिले के वर्तमान सांसद का आवास भी है। बावजूद इसके हनुमतनगर को जोड़ने के लिए मुख्य सड़क से जितनी सड़कों का निर्माण कराया गया है वह अधूरी रह गईं। नतीजा आप बस्ती में किसी भी दिशा से प्रवेश करिए आखिरकार आपको धूल, मिट्टी वाले कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ेगा। मुख्य सड़क से बस्ती में प्रवेश करते समय आपके लिए यह समझना मुश्किल होगा कि चंद कदम के बाद आप ऐसे रास्ते से गुजरेंगे जिस पर वाहन चलाना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल बस्ती में अधिकतर रास्ते ऐसे हैं जिन पर धूल भरी है और बड़े बड़े गड्ढे हैं। ऐसे में मिट्टी के ढेर के न...