प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- आसपुर देवसराय से पट्टी तहसील मुख्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित आमापुर ग्राम पंचायत को सरकार ने सुविधाएं तो दी लेकिन ग्राम पंचायत के लोग उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। देखभाल के अभाव में जनकल्याण की योजनाएं यहां दम तोड़ रही हैं। ग्राम पंचायत के लोगों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा कि कई बार उन लोगों ने सहायक स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्सालय संचालित करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। सामुदायिक शौचालय संग स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय भी बदहाल आसपुर देवसरा विकासखंड की आमापुर ग्राम पंचायत मुख्य मार्ग पर होने की दशा में यहां जनहित की योजनाएं पहुंची लेकिन उनका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका। एक ही राजस्व गांव से बनी करीब ढाई हजार आबादी वाली यह ग्राम पं...